मध्यप्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। कुछ जगहों पर एयर स्ट्रिप का एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जा रहा है। पुराने एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है यहां न केवल फ्लाइट बढ़ाई जा रहीं हैं बल्कि वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी दी जा रहीं हैं। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर भी हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। यहां 1 अक्टूबर से 24 घंटे हवाई सेवा शुरू हो रहीं हैं। प्रबंधन के अनुसार एयरपोर्ट पर अधिकतम यात्रियों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। खास बात यह है कि राजा भोज एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रुप में अपग्रेड किया जा रहा है। इंदौर के बाद यह एमपी का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। भोपाल एयरपोर्ट से जल्द ही दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने की भी बात कही गई है।
राजा भोज विमान तल प्रबंधन के अनुसार हवाई यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एयरपोर्ट में 24 घंटे हवाई सेवा शुरू की जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट पर विमानों के नाइट पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी और इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों से कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। प्रबंधन के अनुसार इन कदमों से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
भोपाल एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी सेवा भी शुरू हो रही है। यात्रियों के फेस वैरिफिकेशन के लिए इस सेवा की तेजी से तैयारी चल रही है। इस सेवा के अंतर्गत यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकाग्निशन सिस्टम का उपयोग किया जाता है।
अक्टूबर से नई फ्लाइट शुरु करने के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों को लुभाया जा रहा है। भोपाल एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानें जल्द ही शुरु होने की बात कही जा रही है। इस संबंध में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा दिल्ली में नगर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने राजा भोज विमानतल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर की जा चुकी तैयारियों से मंत्री को अवगत कराया।
भोपाल एयरपोर्ट से जल्द ही दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने की भी बात कही गई है।
Comments (0)