मध्य प्रदेश में अगर बीजेपी फिर से विधानसभा का चुनाव जीतती है तो क्या शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनेंगे? मध्य प्रदेश की राजनीति में यह प्रश्न अबूझ पहेली बनता जा रहा है। कांग्रेस नेता साफ आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान का नाम तक लेने को तैयार नहीं है। वहीं, बीजेपी की ओर से भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस ना बताए जाने से यह सवाल और टेढ़ा होता जा रहा है। लेकिन, शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग बयान राजनीतिक समीक्षकों को अभी भी चौंका रहे हैं।
सीएम फेस घोषित नहीं होने पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज
धार की पब्लिक मीटिंग में प्रियंका गांधी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अब सीएम नहीं बनने वाले हैं। जबलपुर में शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से भी पूछा कि, 'हमने अच्छी सरकार चलाई या बुरी सरकार चलाई।' जोरदार आवाज में जनता ने जवाब दिया कि, 'अच्छी सरकार चलाई।' हालांकि, अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में मध्य प्रदेश की उपलब्धियों का जिक्र तो किया लेकिन उन्होंने शिवराज सरकार की किसी भी योजना का बखान नहीं किया।मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा: CM Shivraj
वहीं, कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने थीम सॉन्ग "एमपी के मन में मोदी है, मोदी के मन में एमपी है" में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बाहर रखा है। लेकिन, केंद्रीय नेतृत्व की इस बेरुखी के बीच कोई भी यह नहीं जान पा रहा है कि शिवराज के मन में क्या चल रहा है? शिवराज के पिछले दिनों के बयानों ने उनके भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयासों को और उलझा दिया है। आईए जानते हैं कि पिछले दिनों शिवराज ने अपने भाषणों में क्या कहा, जो राजनीतिक पंडितों को चौंका रहा है? बुधवार को बुरहानपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम ने कहा- 'मैं देखने में दुबला पतला जरूर हूं, पर लड़ने में बहुत तेज हूं।' यह बयान इसलिए चर्चा में है, क्योंकि एक दिन पहले ही सीएम ने अपने क्षेत्र बुधनी में जनता से पूछा था कि, 'मैं चुनाव लड़ूँ या नहीं लड़ूँ? यहीं से लड़ूँ या नहीं?' वहीं, तीन दिन पहले उन्होंने सीहोर में अपनी लाडली बहनों से कहा था कि, 'मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा।'Read More: बीजेपी द्वारा सीएम फेस घोषित नहीं किए जाने को लेकर विपक्ष हमलावर, अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
Comments (0)