Shivraj cabinet: राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में कई प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। वहीं मंत्रालय में हुई बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट बैठक में कहा गया कि अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को 300 रुपए फाइन देना होगा। ये फाइन पहले 250 रुपए था। अब इसे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने पर 500 रुपए का फाइन लगेगा। आपातकालीन वाहनों को गुजरने के लिए अगर रास्ता नहीं दिया तो पेनल्टी देने का प्रावधान पास हुआ है।
नगरीय निकायों में विकास कार्य होंगे
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना की शुरुआत करने पर भी सहमती बनी है। योजना के तहत प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य होंगे। इसके लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। आजीवका मिशन के स्व सहायता समूह को 3 लाख रूपए तक की सीमा तक 2 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देने की मंजूरी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले ये लोन 3 फीसदी के ब्याज दर पर मिलता था। साथ ही साथ सागर मेडिकल कॅालेज में PG में सीटों को बढ़ाने के लिए मंजूरी दी गई। इसके अलावा इस बैठक में सूबे के सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को विकास यात्रा की समीक्षा के भी निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण 2 फरवरी को होगा।
वहीं इस बैठक में सीएम शिवराज ने बताया कि दिल्ली में बने मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण 2 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। सीएम ने विकास यात्रा 5 से 25 के बीच निकल रही है, उसके संबंध में सभी प्रभारी मंत्रियों को इसकी समीक्षा के लिए कहा गया है।
Comments (0)