CG NEWS :रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच बीते दिन मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर गई, जिसके बाद सभी नेता इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।
रमन सिंह ने बयान देते हुए कहा
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, "मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूँ कि, इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं है। इस अत्याचारी सरकार से लहू के एक-एक कतरे का पूरा हिसाब किया जाएगा।"Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अमानक दवा मिलने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस को किया रद्द....
Comments (0)