मुजफ्फरनगर पुलिस के इस मॉडल को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम कदम उठाते हुए आदेश दिया कि पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगानी होगी। बता दें कि, निर्देश में कहा गया है कि दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखनी होगी। बताया गया कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए फैसला लिया गया है। निर्देश ये भी दिए गए हैं कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अब इस पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया है।
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दुकानों में नेमप्लेट लगाने वाले आदेश का स्वागत किया है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि, दुकान पर नेमप्लेट लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन सच सामने आना चाहिए।
Comments (0)