Uma Bharti: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के मंदिर प्रवास का आज आखिरी दिन है। उमा भारती 28 जनवरी से धरने पर बैठी है। पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) द्वारा नई शराब नीति (new liquor policy) में बदलाव और नियंत्रित प्रणाली की मांग की जा रही है।
31 जनवरी को नई शराब नीति लागू होनी थी
बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 31 जनवरी को नई शराब नीति लागू होने वाली थी। लेकिन अभी भी नीति को तैयार होने में एक हफ़्ते का समय लग सकता है। उमा भारती (Uma Bharti) ने मंदिर में ही नई शराब नीति सुनने का प्रण लिया था। उमा भारती जिस मंदिर में प्रवास कर रही है वहां मौजूदा शराब नीति का दायरा तोड़ते हुए सामने ही शराब की दुकान है। नई शराब नीति में धार्मिक स्थलों से 500 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगे।
इशारों में बड़ा निशाना साधा
वहीं बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के आरोपों के बीच उमा भारती ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है। उमा भारती ने ट्वीट किया कि – शराबनीति में बदलाव के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। उमा भारती ने इशारों- इशारों में बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि, शराब नीति पर बदलाव के मेरे आग्रह से मैं कुछ पाना चाहती हूं ऐसा कहने वाले लोग दुनिया के सबसे बड़े मूर्ख है या शरारती है। किसी भी प्रकार के नशे के विरुद्ध अभियान हमारी पार्टी का हिस्सा है।
फिर भी आपको याद होगा, मैंने खुद ही सभी बीजेपी के पदाधिकारी, सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों को आग्रह किया की आप सार्वजनिक तौर पर इसका समर्थन या विरोध करने के बजाय अपनी मर्यादा में रहते हुए पार्टी की अंदरूनी बैठकों में ही इसकी चर्चा करिए। इस अभियान मे मेरे आसपास अराजनीतिक एवं सामाजिक लोग ही रह सके यह मैंने ही तय किया है। इससे मुझे आजादी की सांस लेने की छूट मिलती है।
उमा भारती ने कहा था
दरअसल, उमा भारती ने कहा था कि 3 दिन तक मैं यहां पर रहूंगी। 31 जनवरी को मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति भी डिक्लेअर हो जाएगी, उसको यहीं बैठकर मैं सुनूंगी। मुझे लगा कि यह सबसे अच्छी जगह है यह बहुत सिद्ध स्थान है। 50 साल से ज्यादा पुराना हनुमान जी का मंदिर है और 20 साल से ज्यादा पुराना दुर्गा जी का मंदिर है। ठीक सामने सारी मर्यादाओं का उल्लंघन करता हुआ शराब का बहुत बड़ा अहाता है। जो आज की शराब नीति का भी उल्लंघन कर रहा है। 50 मीटर की मर्यादा को वह तोडे़ हुए है। इसलिए हमने यह सोचा कि हम 3 दिन यहीं रहेंगे।
कठोर निर्णय लेने की जरुरत
उमा भारती ने तहा कि, सीएम शिवराज के सरल रवैये की वजह से शराब और अवैध उत्खनन का धंधा जमकर फल फूल रहा है। प्रदेश की भलाई के लिए अब शिवराज सिंह चौहान को कठोर निर्णय लेने की जरुरत हैं। शराब बंदी के लिए लगातार अभियान चलाकर सरकार को असहज बनाने वाली उमा भारती को शिवराज सिंह चौहान के फैसले का इंतजार है।
ये भी पढे़- Vocational Teachers: खट्टर सरकार ने हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स को दिया नए साल का तोहफा, अब इतनी मिलेगी सैलरी
Comments (0)