संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिए। इसमें मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का चयन हुआ है। मध्य प्रदेश के 31 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से अधिकांश मप्र मूल के हैं। सफल अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा भोपाल से 12 अभ्यर्थी हैं। भोपाल के अयान जैन की देशभर में 16वीं रैंक आई है। वहीं, भोपाल के ही तेजस अग्निहोत्री को 27 वीं रैंक मिली है। इसके अलावा छाया सिंह की 63 वीं और ग्वालियर की माय को 84 वीं रैंक प्राप्त हुई है। परीक्षा परिणाम आने के बाद मध्य प्रदेश से सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुए परीक्षार्थियों के घर पर उत्सव सा माहौल बन गया।
भोपाल के अयान जैन की देशभर में 16वीं रैंक आई है। वहीं, भोपाल के ही तेजस अग्निहोत्री को 27 वीं रैंक मिली है। इसके अलावा छाया सिंह की 63 वीं और ग्वालियर की माय को 84 वीं रैंक प्राप्त हुई है।
Comments (0)