MP NEWS - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विश्वास व्यक्त किया कि, कर्नाटक में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। ( MP NEWS ) जब सिंधिया से पत्रकार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि, कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में न तो एक्जिट पोल देखें, न ही एंट्री पोल, केवल जनता का पोल देखें, वहां बीजेपी की सरकार बनेगी। 13 मई को यह बात सामने होगी।
गऊशाला आत्मनिर्भर देश के लिए आधुनिकता का उदाहरण बनेगी
वहीं बायो सीएनजी संयंत्र का भूमिपूजन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, इससे गऊशाला आत्मनिर्भर बनेगी और देश के लिए आधुनिकता का उदाहरण बनेगी। सिंधिया ने कहा कि, इस आदर्श गऊशाला में आईओसीएल के सहयोग से एक बायो-सीएनजी संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए आईओसीएल ने 31 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। इस संयंत्र से बायो सीएनजी मिलेगी, जिससे नगर निगम के वाहन चलेंगे और साथ में गऊशाला को सात करोड़ रुपए प्रति वर्ष की आय होगी।
गऊशाला पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण बनेगी
वहीं आगे बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, इससे गऊशाला आत्मनिर्भर बनेगी। यह गऊशाला मध्य प्रदेश या देश के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण बनेगी। सिंधिया ने कहा कि, इस गऊशाला में एक नए शेड के निर्माण के लिए उन्होंने अपने सांसद निधि से 2 करोड़ रुपए दिए हैं। इससे गऊशाला में 2000 गायों के लिए आधुनिक शेड बनेगा।
ये भी पढ़ें - Jan Sangharsh Yatra: पायलट का बयान- मेरा परिवार पिछले 45 वर्षों से….
Comments (0)