3 दिसंबर को होने जा रही मतगणना की तैयारियां तेज हो गई है। इस दिन मतगणना करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का सिलसिला अब अंतिम चरण में है। इधर मतगणना केंद्र में प्रवेश करने को लेकर भी सख्त निर्णय लिए गए हैं। वहीं मतदान पेटी जमा कराने के दौरान हुई लापरवाही दोहराई न जाए, इसके लिए लापरवाही करने वालों को चिंहित करने का काम शुरू हो गया है। इस बार जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मचारियों पर निगरानी भी रखी जाएगी, ताकि उनके द्वारा लापरवाही न की जाए।
इस बार होंगी 15 मतगणना टेबल
दरअसल इस बार मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी, उतने ही मतगणना एजेंट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग आफिसर की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। वहीं उम्मीदवार द्वारा अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी।मतगणना की तैयारियों का लिया जा रहा जायजा
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना में इस्तेमाल होने वाले हर कमरों में जाकर वहां की तैयारिया और सुरक्षा इंतजाम देखे।किये जाने वाले प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना हाल में उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, परिणामों की डाटा एंट्री, मतगणना की प्रक्रिया और इन सबकी होने वाली वीडियोग्राफी का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर मिशा सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ चन्द्र प्रताप गोहिल एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।स्ट्रांग रूम में देखी सुरक्षा
कलेक्टर परिसर में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होंने रूम के प्रवेश द्वार पर रखे निरीक्षण रजिस्टर को देखा और फि उसमें हस्ताक्षर किए। दरअसल मतदान में इस्तेमाल की गई ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इसके प्रवेश द्वार पर केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान पहरा दे रहे हैं। उम्मीदवारों द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए नियुक्त प्रतिनिधियों को इन सीसीटीव्ही कैमरे की तस्वीरों को देखने के लिए एलईडी टीव्ही की व्यवस्था भी की गई है।Read More: महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM Shivraj, चुनावी राज्यों में बीजेपी की जीत का किया दावा
Comments (0)