MP NEWS - मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी की सोमवार को अभियोजन के मामलों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी हैं। ( MP NEWS ) उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, भ्रष्ट आचरण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं, उन पर तेजी से कार्रवाई करें। जिन मामलों में जांच पूरी हो चुकी है, उनमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
बीजेपी सरकार की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टालरेंस की नीति है - CM
सीएम शिवराज सिंह ने आगे अधिकारियों से बात करते हुए कहा है कि, बीजेपी सरकार की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टालरेंस की नीति है और इसके पालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहाव कि, जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति लंबित हैं, उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। वहीं आगे कहा कि, 15 जून के बाद विभागों द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी के लिए फिर बैठक करेंगे।
सीएम शिवराज की अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी
मध्यप्रदेश के सीएम ने आगे अधिकारियों-कर्मचारियों चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि विभाग किसी प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में देरी करता है तो सबंधित अधिकारी के विरुद्ध भी एक्शन लिया जाएगा। वहीं इस दौरान अधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह को बताया कि, 15 मार्च 2023 से अब तक 75 प्रकरणों में 119 दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी गई है। बता दें कि, इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - KKR vs PBKS: आखिरी गेंद पर चौका लगाकर रिंकू सिंह एक फिर बने KKR के हीरो, पंजाब को 5 विकेट से दी मात
ये भी पढ़ें - MP NEWS: लाड़ली बहना योजना और नारी सम्मान योजना में टक्कर, भाजपा की योजना पर कांग्रेस का वार, किसकी होगी नैया पार —
Comments (0)