एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर एक बार फिर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि, जिस दिन इंडी गठबंधन बना था हमने कह दिया था यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है, इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक है। उन्होंने आगे कहा कि, केवल मोदी जी की लोकप्रियता से घबराकर ये बेमेल गठबंधन बना था जो बनने से पहले ही टूट रहा है। इंडी गठबंधन ने मध्यप्रदेश में रैली तय की थी कमलनाथ ने कैन्सल करवा दी घुसने से भी मना कर दिया।
सीएम ने कहा कि, जिस दिन इंडी गठबंधन बना था हमने कह दिया था यह बेमेल गठबंधन है, घमंडिया गठबंधन है, इनमें न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक है।
Comments (0)