विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मुरैना से बड़ा झटका(Big blow to Congress) लगा है।अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। वे आज सुबह 10:30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे।
चंबल ग्वालियर पर फोकस
विधानसभा चुनाव 2023 के पहले बीजेपी और (Big blow to Congress)कांग्रेस दोनों की ही चंबल ग्वालियर पर नजर है।अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक सत्य प्रकाश सखवार अनुसूचित जाति के बड़े नेता है। जो दलित वर्ग से आते हैं। ऐसे में दलित वर्ग को लेकर ये बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है। बीजेपी में शामिल होते ही सत्य प्रकाश सखवार ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई संगठन नहीं है। न कोई दल है और ना कोई नेता है। कांग्रेस गुटों की पार्टी है। अपने-अपने गुटों में बंटी हुई है। मैं चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे हरवाया गया है। जबकि कांग्रेस के नेताओं ने ही मुझे हरवाया है।
READ MORE:Bjp Plan: कर्नाटक से बीजेपी ने लिया सबक, मिशन-23 के लिए बीजेपी का नया प्लान, पढ़िए पूरी खबर
Comments (0)