मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दतिया हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दु:ख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों के साथ है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दु:ख जताते हुए लिखा- दतिया में राजगढ़ किले की पुरानी दीवार ढहने से कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही पीड़ादायी है।
घटना की सूचना मिलते ही SDERF तथा जिला प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से अथक प्रयासों के बावजूद भी इन अनमोल जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
Comments (0)