CM Baghel: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) श्रीनगर से रायपुर वापस आ गए हैं। सीएम भूपेश भारत जोड़ो यात्रा की समापन रैली में शामिल होने श्रीनगर गए थे। रायपुर में मीडया से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय बजट के बहाने केंद्र सरकार और एक कारोबारी घराने के कथित रिश्तों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, अभी तक लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं, रेलवे स्टेशन बिक रहे हैं, अब तो कुछ दिन थम ही जाएगा।
नई ट्रेन जगदलपुर के लिए शुरु की जाए
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सारी ट्रेने बंद कर दी गई थीं। यहां के लोगों की डिमांड है कि नई ट्रेन जगदलपुर के लिए शुरु की जाए। इसके लिए आंदोलन भी हुए। इसी तरह से सरगुजा साइड भी ट्रेनों की डिमांड है। यह हो जाए। वैसे भी रेल बजट तो बंद हो गया है तो अलग से कोई चर्चा तो होती नहीं, न ही डिमांड होती है।
रेलवे स्टेशन बिक भी रहे
भूपेश बघले ने कहा कि, लगातार ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं, रेलवे स्टेशन बिक भी रहे हैं। जो नगरनार जैसे स्टील प्लांट हैं वह न बिके। हम लोगों ने तो विधानसभा में पारित किया है कि इसे राज्य सरकार को दे दें। इसे हम लोग चलाएंगे। छत्तीसगढ़ के लिए जो हम लोगों ने डिमांड की है कि कोयले की रॉयल्टी का जो पैसा है, हमारे GST का पैसा है, सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वह हमको दे दें। 2014 के बाद से कोयले की रायल्टी बढ़ी नहीं है। हर 3 साल में उसे बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन उसके बाद से उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं।
पदयात्रा एक असंभव काम था
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, राहुल गांधी की पदयात्रा एक असंभव काम था। लोग सोच रहे थे कि कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे। जिस दिन से घोषणा हुई थी और जब पदयात्रा शुरू हुई थी तबसे यह चर्चा थी। जैसे-जैसे पदयात्रा आगे बढ़ती गई लोग उससे जुड़ते गए। किसान, मजदूर, महिलाएं, बुजूर्ग, युवा, बच्चे सारे लोग उससे जुड़ते गये। भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में कैसे होगा लेकिन उन्होंने वह कार्य भी कर दिखाया।
ये भी पढ़े- Peshawar Blast: पेशावर में हुए आतंकी हमले पर बोले पाकिस्तानी रक्षामंत्री कहा- ‘भारत में ऐसा नहीं होता है’
Comments (0)