CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की दूसरी लिस्ट घोषित हुई है तब से कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान मची हुई है। दरअसल बुधवार शाम कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 53 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। वहीं कई टिकट के दावेदारों की मंसूबों में पानी फिर गया है रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर ने भी रायपुर उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसे लेकर उनके कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजधानी के सुभाष स्टेडियम में प्रदर्शन कर रहे हैं और मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की कोशिश भी की।
MP/CG
Comments (0)