मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम एवं भाजपा की फायर ब्रांड लीडर जो हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए मानी जाने वाली उमा भारती (Uma Bharti ) ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर प्रहार किया है। उमा भारती ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को खरीखोटी सुना दी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें उमा भारती (Uma Bharti ) ने लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी को दुश्मनों की आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि अपने ही काफी होंगे।
लगता है मध्य प्रदेश में 2018 का माहौल आ गया
दरअसल, उमा भारती मंगलवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होने गईं थीं, लेकिन इस के चलते सोशल मीडिया पर संदेश आने लगे कि, उमा भारती बिना बुलाए बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंच गई थीं। फिर क्या था उमा भारती बिफर गई और उन्होंने ने एक के बाद एक तीन ट्वीट दाग दिए। ट्वीट में लिखा कि, 'लगता है मध्य प्रदेश में 2018 का माहौल आ गया। जब हमारे जैसे लोगों को लेकर झूठी बातें फैलाई जाती थीं।
मैं बीजेपी का सम्मान रखने के लिए प्रदेश कार्यसमिति में गई थी
बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, मैं एमपी से राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य हूं, इस नाते मैं मप्र की कार्यसमिति की स्थाई आमंत्रित सदस्य हूं। इस कारण ही मैं प्रदेश कार्यसमिति में थोड़ी देर के लिए मप्र बीजेपी का सम्मान रखने के लिए गई थी, क्योंकि यह चुनावी साल है।
समझ बूझकर ही अफवाह फैलाइए, मूर्खता मत करिए - Uma Bharti
उमा भारती ने आगे लिखा - सोशल मीडिया पर जानबूझकर फैलाया जा रहा है कि, मैं बिना बुलाए कार्यसमिति में गई। मैं डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को आगाह करूंगी कि, ऐसी झूठी बातें फैलाने से बीजेपी को दुश्मनों की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। आप जैसे लोग ही काफी होंगे। उन्होंने आगे लिखा, पढ़-लिखकर, समझ बूझकर ही अफवाह फैलाइए, मूर्खता मत करिए।
ये भी पढ़ें - BJP MP: बैठकों के बाद बीजेपी आई एक्शन में, दो जिला अध्यक्षों को बदला
Comments (0)