Big Statement मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा, केंद्र सरकार और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर निशाना साधा है। CM भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें अरुण साव की बुद्धि पर तरस आता है। सीमेंट, डीजल, पेट्रोल का रेट कौन तय करता है? सेस किसने लगाया? सेंट्रल एक्साइज की ड्यूटी किसकी है? सबको पता है।सीएम ने आगे कहा कि डीजल, पेट्रोल रसायनिक खादों में सेस कम कर दें तो लागत में कमी आएगी। भाजपा जबरदस्ती गुमराह कर उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
Big Statement उन्होंने आगे कहा कि इस तरह गुमराह करने की कोशिश उन्हें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रेत खदानों का भी ऑक्शन हुआ है। भाजपा अपने शासन में क्या फोकट में घर पहुंचा कर रेत देती थी। सच्चाई ये है कि महंगाई कम करने के लिए भारत सरकार कुछ नहीं कर रही है।
धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता में इनकी मास्टरी' Big Statement
मुख्यमंत्री भूपेश ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन लोगों का दो काम है धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता में इनकी मास्टरी है. हमारा काम जोड़ने का है खुशियां बांटने का है. ऐसा कोई कार्यक्रम बता दें जो सीएम हाउस में न होता हो. सबको बुलाते है और सब अपना तीज त्योहार मनाते है. जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो दरवाजा खुला था क्या सीएम हाउस का? आज सभी वर्ग का कार्यक्रम वहां हो रहा है.
Supreme court अब 24 घंटे में दाखिल हो सकेगा सुप्रीम कोर्ट में मामला, ई फाइलिंग 2.0 सेवा शुरूhttps://ind24.tv/supreme-court-now-case-can-be-filed-in-supreme-court-in-24-hours-e-filing-2-0-service-started/
Comments (0)