CG News राज्य शासन द्वारा रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष भी राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 मई तक रायपुर जिले में किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडलियां ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप माता कौशल्या महोत्सव का सफल आयोजन हाल ही में चंद्रखुरी में किया जा चुका है।
आगामी 1 से 3 जून तक राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आई.सी.सी.आर) के माध्यम से विदेशी दलों को भी आमंत्रित किया गया है।बैठक में संस्कृति मंत्री ने नया रायपुर में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण, समस्त जिलों में गढ़ कलेवा खोले जाने, कलाकारों के गत वर्ष के स्वीकृत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लंबित भुगतान, कलाकारों के ग्रेडेशन संशोधन तथा कलाकारों के मानदेय भुगतान शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये।
CG News मंत्री श्री भगत ने गढ़ कलेवा की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 33 जिलों में से 16 जिलों में गढ़ कलेवा का संचालन किया जा रहा है। शेष जिलों में भी इस वर्ष गढ़ कलेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।बैठक में छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी, उपसंचालक श्री जे.आर भगत, श्री उमेश कुमार मिश्रा, डॉ. (श्रीमती) तनुजा बघेल, डॉ. प्रताप चंद पारख सहित पुरातत्ववेत्ता उपस्थित रहे।
Meeting of Arpa Basin मुख्यमंत्री ने ली अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक..https://ind24.tv/meeting-of-arpa-basin-chief-minister-took-the-meeting-of-arpa-basin-development-authority/
Comments (0)