MP NEWS - कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हिंदुत्व को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। ( MP NEWS ) अब लाजमी हैं कि, कांग्रेस नेता के बयान पर प्रदेश की राजनीति बड़ने वाला हैं। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि, हम हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते हैं। हिंदुत्व केवल राजनीतिक एजेंडा है, जो डंडा मारो और घर तोड़ो की राजनीति पर आधारित है। राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, हम सनातन धर्म वाले हैं और हम सनातन को ही धर्म मानते हैं।
दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर भी जमकर साधा निशाना
वहीं दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जो दल नफरत फैलाने का काम करता है। उस दल पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए।सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा कह चुका है। पूर्व सीएम ने कहा कि, बजरंग दल के नेता बलराम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं। आखिर बीजेपी ने इन पर एनएसए क्यों नहीं लगाया?
बीजेपी के मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे है
पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं चला रही है, बल्कि व्यवसाय कर रही है। मुख्यमंत्री की मिलीभगत से ही पूरा काम हो रहा है। बीजेपी के मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पीडीएस का पूरा काम बीजेपी विधायक सुशील तिवारी के पास है, जिसमें से 30% से 40% अनाज वह बाजार में बेच रहे हैं. लेकिन, कोई भी बोलने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें - Sachin Pilot: पदयात्रा खत्म करते हुए बोले सचिन पायलट,बोले – मैं किसी पद पर रहूं या नहीं, मैं… —
Comments (0)