मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से कई नेता भगवा पार्टी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आजे टीकमगढ़ के 6 कांग्रेस पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्षदों को सदस्यता दिलाई। वहीं वीडी शर्मा ने कहा की गरीबों के कल्याण से प्रभावित होकर लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं।
बीजेपी सदस्यता अभियान पर बोले वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रही है और लगातार जीत दिला रही है। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान में साढ़े 26 लाख सदस्य तक पहुंच गए हैं और डेढ़ करोड़ का लक्ष्य भी जल्द पूरा हो जाएगा।
वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि, जिन्हे केवल झूठ बोलना है अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए कुछ भी कहना है। शर्मा ने आगे कहा कि, एमपी में 2003 के बाद कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, यहां कानून का राज है। एमपी में कोई घटना होती है तो त्वरित कार्यवाही होती है। कांग्रेस का काम नकारात्मक राजनीति करना और झूठ का परसेप्सन बनाना है।
केजरीवाल की जमानत पर बोले वीडी शर्मा
इसके अलावा दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, केजरीवाल सीएम कार्यालय नहीं जा सकते, किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते, इससे साबित होता है कि, केजरीवाल पर जो आरोप हैं उन्हे कोर्ट ने देखा है और नैतिकता के आधार पर केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
Comments (0)