केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 5 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगने उज्जैन आएंगे। वे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर यहां के व्यापारियों के साथ सभा करेंगे।
7 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उज्जैन आएंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। दोनों ही राजनीतिक दल के शहर अध्यक्षों ने कहा है कि सभा स्थल और समय अभी तय नहीं हुआ है। शनिवार को तय हो जाएगा।
मालूम हो कि चुनाव के दिन काफी नजदीक है। 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके 48 घंटे पहले 15 नवंबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों के पास केवल 12 दिन का समय शेष है। इन दिनों में बड़े राजनीतक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सभा कराने को ताकत झोंक रहे हैं।
भाजपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा पिछले सप्ताह शहीद पार्क पर करवा चुकी है। अगली सभा पीयूष गोयल की कराने जा रही है।
केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 5 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगने उज्जैन आएंगे। वे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर यहां के व्यापारियों के साथ सभा करेंगे।
Comments (0)