CG NEWS : रायपुर। बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य विष्णु यादव के बीजेपी ज्वाइन करने के साथ राजधानी में कांकेर के पूर्व आईएएस व कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता शिशुपाल शोरी कुछ ही देर में भाजपा का दामन थामेंगे। रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में प्रवेश करेंगे। वही कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम लुक्कड़ भी 50 कार्यकर्ताओ के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए है रायपुर में सीएम की मौजूदगी में भाजपा प्रवेश करेंगे ।कांग्रेस से पूर्व विधायक प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी आज भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे है।वे रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन करेंगे। शिशुपाल शोरी ने कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश की बात कही । शिशुपाल का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी सीएम देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया। पूर्व आईएएस सोरी ने पिछला चुनाव कांग्रेस से लड़ा और विधायक चुने गए। इस बार उनकी टिकट काट दी गई थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच नेता-कार्यकर्ता एक पार्टी छोड़ दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान होने तक जारी रहेगी।
Comments (0)