एमपी की राजधानी भोपाल में आयोजित 31वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। उद्घाटन समारोह में सीएम यादव ने पत्रकारों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व और लोकतंत्र में उनके योगदान की सराहना की।
हमारे मध्य प्रदेश में पत्रकारों की मजबूत धरती रही है
राज्य के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा पत्रकार समूह खेल के मैदान पर अपनी व्यक्तिगत शारीरिक प्रतिभा का आनंद ले रहा है। भोपाल, हमारे मध्य प्रदेश में पत्रकारों की मजबूत धरती रही है। इसलिए मैं सबका अभिनंदन करता हूँ और बधाई भी देता हूँ।
माखनलाल चतुर्वेदी और अटल बिहारी वाजपेई को सीएम ने याद किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी से लेकर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई तक ने अपने-अपने तरीके से राष्ट्र सेवा की है। उन्होंने सभी साहित्य और पत्रकारिता से जुड़े व्यक्तियों की भूमिका को भी याद किया, जिन्होंने समाज और लोकतंत्र को ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दिया।
मैं पिछले दो वर्षों से इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा हूं - सीएम
सीएम ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से लगातार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, और अपनी इस हिस्ट्री को साझा करते हुए उन्होंने कहा मैं लगातार आपके बीच में रहूंगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पत्रकारों के बीच खेल के माध्यम से सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। आयोजन में प्रदेशभर के पत्रकारों ने भाग लिया और क्रिकेट के माध्यम से अपनी टीम भावना और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
Comments (0)