Bhopal: कर्नाटक चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में सियासी घमासान (MP Election 2023) शुरू हो गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें प्रभु श्रीराम और भक्त हनुमान का वार्तालाप दिखाया गया है। इस वीडियो के जरिए से कांग्रेस बता रही है कि कर्नाटक में सत्य की जीत हुई है। वहीं प्रभु श्रीराम ने बजरंगबली को मध्यप्रदेश की ओर प्रस्थान कर भक्त कमलनाथ की विजय पताका लहराने का आदेश देते दिखाया गया है।
कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने लिया बजरंगबली का आशीर्वाद
हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता दीपक जोशी देवास में स्थित श्री खेड़ापति मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विजयी जुलूस में सम्मिलित हुए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बजरंग बली पवनपुत्र हनुमान के आशीर्वाद से कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक विजयश्री की ओर अग्रसर हैं।
BJP ने कर्नाटक में मेरे नाम का किया दुरूपयोग- कमलनाथ
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के (MP Election 2023) बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस को बजरंगबली का आशीर्वाद मिला है, अब मध्यप्रदेश में भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में उनके नाम का दुरुपयोग करने का भी प्रयास किया। उसके बाद भी कांग्रेस के 50% तक की सीट जीत पाई।
बीजेपी बोली जनता देगी जवाब
मध्यप्रदेश में हनुमान की एंट्री लगातार बात हो रही है वही बीजेपी की राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने मामले पर कहा कि मुझे कांग्रेस की सोच पर बड़ी हंसी आती है। जो हिंदुत्व को नकारते है , जो श्री राम के अस्तित्व को नहीं मानते वो इस तरह की बात कह रहे हैं। जनता उनको जवाब देगी।
इस साल के अंत में है एमपी विधानसभा चुनाव
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और ऐसा लगता है की चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने भगवान को चुन लिया है बीजेपी के श्रीराम तो कांग्रेस के बजरंगबली अब देखना यह होगा कि जनता पर इसका कितना असर पड़ता है। बता दें कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है।
Written By- Pradeep Talreja
Read More- MP NEWS: दिग्विजय सिंह बोले- हम हिंदुत्व को नहीं मानते धर्म, ये सिर्फ राजनीतिक एजेंडा
Comments (0)