मध्यप्रदेश में पर्यटन और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को शुरू की गई ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का विस्तार कर नया शेड्यूल जारी किया गया है। कहा गया है कि यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते अब खजुराहो के लिए भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से वायु सेवा मिला करेगी। भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा रविवार के दिन संचालित होगी। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा।
• यात्री www.flyola.in पर नए शेड्यूल की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
• इसके साथ ही यात्री इसके जरिए अपना हवाई टिकट बुक करा सकते है।
• टिकट बुकिंग के लिए 18004199006 नंबर पर भी सुविधा उपलब्ध है।
• 14 मार्च को मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने वायु पर्यटन सेवा का शुभारंभ किया था।
सीएम बोले थे- मील का पत्थॅर साबित होगी सेवा
शुभारंभ मुख्यामंत्री ने कहा था कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार के लिए भी लाभदायक है। उज्जैन में छह सीटर एयर क्राफ्ट दताना-मताना हवाई पट्टी पर उतरेगा और यहीं से उड़ान भरेगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भविष्य में 16 सीटर एयर क्राफ्ट संचालित करने की भी योजना है।
ऐसा है शेड्यूल
• सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल
• मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
• बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहो- भोपाल
• गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल
• शनिवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
• रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल
मध्यप्रदेश में पर्यटन और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को शुरू की गई ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का विस्तार कर नया शेड्यूल जारी किया गया है। कहा गया है कि यात्रियों की जबरदस्त मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते अब खजुराहो के लिए भोपाल, ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली से वायु सेवा मिला करेगी। भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा रविवार के दिन संचालित होगी। खजुराहो के लिए वायु सेवा का संचालन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को होगा।
Comments (0)