मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 88 नामों का ऐलान किया गया है। दिल्ली में कल दिन भर चले मंथन के बाद देर रात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर जिन तीन नामों की घोषणा की थी, उन्हें टिकट मिला है। नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा की थी।
पांढुर्णा से नीलेश उइके को प्रत्याशी बनाया गया
कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर जिन तीन नामों का ऐलान किया था, उन सभी को टिकट दिया गया है। इनमें परासिया से सोहन वाल्मिकी, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पांढुर्णा से नीलेश उइके को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस की दूसरी सूची में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 नाम घोषित कर दिए गए हैं। सभी सीटों पर पुराने विधायकों को मौका दिया गया है। छिंदवाड़ा विधानसभा से कमलनाथ का नाम पहले ही फाइनल हो चुका था। बाकी के 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। जुन्नारदेव से सुनील उइके, परासिया से सोहन वाल्मीकि, अमरवाड़ा से कमलेश शाह, चौरई से सुजीत चौधरी, सौसर से विजय चोरे, पांढुर्णा से निलेश उईके को टिकट दिया गया है।
पहली सूची में 144 और दूसरी लिस्ट में 88 प्रत्याशियों के नाम
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 144 और दूसरी लिस्ट में 88 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। तीन सीटों पर कैंडिडेट बदले गए है। अब तक कुल 229 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं एक सीट को होल्ड पर रखा गया है। बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा नहीं होने के कारण इस सीट को होल्ड किया गया है। फिलहाल निशा बांगरे के इस्तीफा का मामला कोर्ट में लंबित है।
Comments (0)