विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 3 बड़ी बैठके की। बीजेपी के मिशन 29 को फेल करने के लिए बनाई कांग्रेसियों ने रणनीति। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी हुई चर्चा।
लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति में जुट गई है। इसको लेकर सभी लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। वहीं लोकसभा की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को दिन भर बड़ी बैठकों का दौर जारी रहा। बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,सहित कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे।
बीजेपी के मिशन 29 को फेल करने की रणनीति
स्टेट इलेक्शन कमेटी ,राजनीतिक मामलों सहित प्रभारी की बैठक हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी के मिशन 29 को फेल करने के लिए रणनीति तैयार की। बैठक के बाद बाहर निकले कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में बोला कि सभी लोगों को लोकसभा चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिया है। वही बैठक से बाहर निकले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने संकेत दिए हैं कि, कांग्रेस फरवरी के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी।
चुनाव जनमानस के साथ जीता जायेगा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संगठन का सामना करने को लेकर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया बोले कि, चुनाव जनमानस के साथ जीता जायेगा लेकिन बीजेपी पैसे और लूट से प्रभाव करेगा उससे बचने की तयारी की जा रही। वहीं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह बोले कि, बैठक में चुनाव अभियान की रूपरेखा बनाने के साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई।
Comments (0)