रतलाम पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि कर्नाटक में हार से उन्हें निराशा हुई। ऐसे परिणामों की उम्मीद नहीं थी। आगे उन्होंने कहा(Kailash Vijayvargiya) कि मुझे लगा कि वहां कांटे का मुकाबला होगा। इसके अलावा विजयवर्गीय ने कहा कि एमपी में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय यहां पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कर्नाटक चुनाव पर बातचीत की।
रतलाम पहुंचकर Kailash Vijayvargiya ने की हिम्मत कोठारी से मुलाकात
बतादें कि कैलाश विजयवर्गीय रतलाम पहुंचकर पूर्व गृह मंत्री हिम्मत से मुलाकात की। दोनों ने बंद कमरे में चर्चा की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को फोन कर मिलने बुलाया था।बता दें,अभी तक बीजेपी के इन दोनों नेताओं को एक-दूसरे का धुर विरोधी माना जाता था। उनके बीच यह रस्साकशी साल 2008 के पहले से चली आ रही है। उस वक्त हिम्मत कोठारी गृह मंत्री के साथ-साथ इंदौर के प्रभारी मंत्री भी थे। लेकिन, अब 15 सालों के बाद इस आपसी विरोध की बर्फ पिघली है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, एमपी के इन जिलों में घट गए दाम, आज क्या है तेल की कीमत
Comments (0)