CG NEWS : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अचानक छत्तीसगढ़ के दौरे पर आई हुई है। इस दौरान कुमारी शैलजा सीएम हाउस पहुंची हुई है। सीएम हाउस में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है। हालंकि किस मुद्दे को लेकर सीएम हाउस में बैठक हो रही है। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है आपको बता दें कि अचानक छत्तीसगढ़ दौरे पर आई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सीएम हाउस में हलचल तेज हो गई है। हालंकि अभी उनका आने के कारण बता नही चला है ....
अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था। उनके आने की अचानक सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे। कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक कुमारी सैलजा यहां राजधानी में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगी।
पूर्व CM रमन सिंह.
CG NEWS : रमन सिंह ने भी कहा कि प्रभारी आते हैं तो कुछ ना प्रभारी जभी आते है कुछ विषय को लेकर आते है। प्रदेश में राजनीतिक में हलचल हो रही है। उनके आने का एक महत्वपूर्ण विषय वो भी है। छत्तीसगढ़ में करप्शन रोज-रोज उजागर हो रहे हैं सरकार के संरक्षण में सिंडीकेट ने 30 फीसदी अवैध शराब बेची . अब इससे बड़े प्रमाण की जरूरत नहीं है.अब केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है कि ऐसे व्यक्ति को पद में बने रहने का अधिकार है कि नहीं....
Narottam Mishra: MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताया हैhttps://ind24.tv/narottam-mishra-mp-home-minister-narottam-mishra-has-told-kamal-nath-a-factory-of-lies/
Comments (0)