MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दंगल में राजनीतिक दलों ने अपने धुरंधरों को उतारना शुरू कर दिया है। वहीं प्रत्याशियों के ऐलान के बाद नाराज नेताओं के इस्तीफों की झड़ी लग गई। इसी क्रम में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। त्योंथर में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी ने पार्टी छोड़ दी।
सिद्धार्थ तिवारी को सीएम ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते और सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सिद्धार्थ तिवारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी का अंग वस्त्र पहनकर भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
बीजेपी सरकार के विकास से प्रभावित होकर आए बीजेपी में
इस दौरान सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि, वह भाजपा की विकास गाथा से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं। सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि, उन्होंने 2003 का दौर देखा है और 2023 का दौर भी देख रहे हैं। पहले सड़कों में सिर्फ गड्ढे हुआ करते थे और आज की नेशनल हाईवे सबके सामने है। हालांकि सिद्धार्थ तिवारी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे लेकिन यह बातें मानी जा रही है कि वह रीवा की त्योंथर विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अभी तक भाजपा ने त्योंथर से भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है और कांग्रेस पार्टी त्योंथर से रमाशंकर पटेल का ऐलान कर चुकी है।
Comments (0)