मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त है। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी बीच आज कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ग्वालियर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने प्रमोद तिवारी का स्वागत किया। प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार को इतना बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करेगा तो सरकार नहीं गिरेगी। ग्वालियर की मुझ पर हमेशा कृपा रही है। मैं पिछली बार आया तब सरकार बन गई थी, आज दोबारा आया हूं। इस बार एक चीज सुधार कर जाऊंगा।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त है। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी बीच आज कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ग्वालियर पहुंचे।
Comments (0)