CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन 8 जनवरी को हुआ. उनका अंतिम संस्कार आज यानि 10 जनवरी को होगा. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि बाबूजी नंदकुमार बघेल का अंतिम संस्कार 10 जनवरी को दोपहर तीन बजे हमारे गृहग्राम कुरुदडीह में होगा बता दें कि 89 वर्षीय नंदकुमार बघेल का निधन 8 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे राजधानी के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में हुआ था. वे पिछले 3 महीने से हॉस्पिटल में भर्ती थे। नंदकुमार बघेल को ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी थी। भूपेश बघेल के पिता का अंतिम संस्कार आज किया जा रहा है, क्योंकि भूपेश बघेल की छोटी बहन भारती बघेल अमेरिका में रहती है। जो अब पहुंच पाई हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार से मुलाकात की। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी CM अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव मौजूद थे। रायपुर के पाटन सदन में नंदकुमार बघेल का पार्थिव शरीर रखा गया है।
Read More: CG NEWS : श्रीलंका से अंबिकापुर पहुंची श्रीराम की चरण पादुका, राम भक्तों दर्शन के लिए उमड़े भक्त
Comments (0)