मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां तेज है। कांग्रेस सत्ता में वापसी का फार्मूला तैयार कर रही है। कांग्रेस ने अब टिकिट को लेकर भी नई रणनीति बनाई है (MP Congress)। कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम तीन चरणों मे घोषित करेगी। जानिए क्या है कांग्रेस की टिकिट को लेकर रणनीति।
तीन चरणों में टिकिट घोषित करेगी कांग्रेस (MP Congress)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 23 के मिशन को फतह करने तरह तरह के जतन कर रही है। लगातार बैठकें करके चुनावी रणनीति बनाई जा रही है। अब कांग्रेस का ख़ास फोकस प्रत्याशी चयन को लेकर है। कांग्रेस ने तीन चरणों में टिकट बांटेने का प्लान बनाया है। पहले चरण में जुलाई-अगस्त तक ही 75 सिटिंग एमएलए के टिकिट घोषित होंगे। दूसरे चरण में लगातार पांच बार से हार रही 66 सीटों के टिकटों के बारे में फैसला होगा, तीसरे चरण में वे सीटें रहेंगी जहां टिकट को लेकर सहमति बनाई जाना है। हालाकि टिकटों को लेकर नाथ का सर्वे महत्वपूर्ण है, टिकिट की प्रमुख शर्त जीतने वाला उम्मीदवार है।
बीजेपी ने बताया कांग्रेस का अंदरुनी मामला
एक और तो कांग्रेस तीन चरणों में टिकिट बांटने की बात कर रही है तो वही बीजेपी इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताते हुए पलटवार कर रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि कांग्रेस नेता कन्फ्यूज है कांग्रेस में अविश्वास बढ़ रहा है। अविश्वास की भगदड़ रोकने तीन चरणो में टिकिट बांटेने की बात कर रहे है।
चुनावी भवंर में कहा जाता है की आधी जीत तो प्रत्याशी के सही चयन से ही होती है। लेकिन एक अनार सौ बीमार की कहावत की तरह नारज़गी के सुर भी उठते है। देखना होगा नाराज़गी शांत करने कांग्रेस के पास क्या रणनीति होगी और टिकिट वितरण का कांग्रेस का यह फार्मूला कितना लाभकारी साबित होगा।
Written By: Aamir Toshib
Comments (0)