एमपी के कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है। देश के सबसे(MP WEATHER NEWS UPDATE) गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर एमपी का रतलाम है। तो वहीं राजधानी भोपाल में आने वाले दिनों में पारा 42 डिग्री पार(MP WEATHER NEWS UPDATE) पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से आने वाली हवाओं एमपी का तापमान बढ़ाया है।
लू की चेतावनी,अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री पार
मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश का रतलाम जिला सबसे अधिक गर्म रहा। जहां पारा 43.6 डिग्री पहुंच गया है। तो वहीं प्रदेश के अधिकांश संभागों में सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा। तो वहीं अधिकतम तापमान में भी विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, भोपाल में सामान्य से कम तो वहीं शेष संभागों में सामान्य तापमान रहा। आईएमडी भोपाल के अनुसार आने वाले दिनों में 1 से 2 डिग्री तक पारा बढ़ेगा।
पांचवे नंबर पर रतलाम
गुरुवार को देश के 13 सर्वाधिक तापमान वाले जिलों में रतलाम पांचवें नंबर पर, वहीं, धार आठवें नंबर पर आया। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, धार में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आपको बता दें कि 1 दिन पहले बुधवार को रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म शहर था, जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
READ MORE:SHIVRAJ IN SATNA: सतना में ‘सरकार’,महिला सम्मेलन को संबोधित कर 287 करोड़ की देंगे सौगात
Comments (0)