MP budget session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 27 फरवरी से होगी। ये सत्र 27 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी हैं। विधानसभा के इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान वित्तीय साल 2023-24 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। मध्य प्रदेश की 15 वीं विधानसभा का यह 14 वां सत्र होगा। 27 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में शिवराज सरकार द्वारा वर्ष 2023 -24 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।
एक महीने तक बजट सत्र
बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा। यानि इस बार पूरे एक महीने तक बजट सत्र चलेगा। हालांकि शनिवार-रविवार और होली की छुट्टी भी रहेगी। सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल के आखिरी में चुनाव होने हैं।
सूचनाएं प्राप्त होने की तिथि
इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी, 2023 तक प्राप्त की जावेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम – 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में दिनांक 21 फरवरी, 2023 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी। सत्र में राजस्व नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए तृतीत अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।
ये भी पढ़े- Budget session: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी आम आदमी पार्टी और बीआरएस
Comments (0)