CG NEWS :महतारी वंदन योजना प्रति माह छत्तीसगढ़ के महिलाओं को 1000 हजार रूपये देने का वादा साय सरकार ने किया था।
महतारी वंदन को लेकर गहराई सियासत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महतारी वंदन को लेकर साधा निशाना X पर ट्वीट कर लिखा..
महतारी वंदन योजना घोटाले की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो विष्णु के "सुशासन" में घोटालों की "गारंटी" जाँच के बाद गड़बड़ी करने वालों की सूची सार्वजनिक हो और उनके भाजपा नेताओं से संबंध की भी जाँच हो और रिकवरी की जाए। सूचना है कि भाजपा नेताओं ने गिरोह बनाकर इसे अंजाम दिया है वहीं प्रदेश में पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
MP/CG
Comments (0)