CG News : अनूठा मामला धमतरी में सामने आया है। धमतरी के भौना गांव में एक परिवार ने अपने घर का नाम ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद उस घर का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है सरकर के दिए हुए राशि से देवांगन ने अपने घर बनाया है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा साथ हे आभार भी जताया
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालते ही किसानों के कर्ज माफी का एलान किया कुछ दिन बाद आदेश जारी हुआ । इससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित हुए थे। धमतरी के बलराम देवांगन को भी कर्ज माफी का लाभ मिला था और उनका करीब 5 लाख का कर्ज माफ किया गया था इस राशि से किसान ने आपने घर तैयार किया और अपने घर का नाम मुख्यम्नत्री निवास रखा “अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, आपके भाई स्व बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि. वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा”
CG New बड़े भाई के निधन के बाद उनके छोटे भाई अशोक देवांगन ने घर का निर्माण पूरा कराया और अपने भाई की इच्छा के मुताबिक घर का नाम “भूपेश बघेल निवास” कर दिया। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भी पहुंचा। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस वीडियो को ट्वीट किया है और अशोक देवांगन के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है,
CM Bhupesh : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सीएम बघेल ने कहा- किसान सबके बारे में सोचता है, यही उसकी सबसे बड़ी खासियत..https://ind24.tv/cm-bhupesh-meet-meet-program-cm-baghel-said-the-farmer-thinks-about-everyone-this-is-his-biggest-specialty/
Comments (0)