एक व्यक्ति के जीवन में उसका पिता बेहद अहम भूमिका निभाता है। बिना पिता के बच्चों का जीवन अधूरा होता है। पिता की कमी माँ भी पूरी नहीं कर सकती। हर साल जून के तीसर रविवार पिताओं को समर्पित है यानी इस दिन फादर्स डे मनाया जाता है।
इस साल फादर्स डे 16 जून को है
इस साल फादर्स डे 16 जून (Father's Day 2024) को है। ऐसे में इस अवसर पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तरीके आज़माते यहीं। लेकिन अगर आप अपने पिता से दूर हैं और उनसे जल्दी अपन दिल की बात शेयर नहीं कर पाते हैं तो उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए उन्हें ये मैसजेस और कोट्स भजे सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फादर्स डे की शुभकामनाएं दी
वहीं फादर्स डे के अवसर पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने
अपने पिता को अंग वस्त्र पहनाया, पिता से खूब दुलार किया, उनके पास बैठकर उनका हाल-चाल जाना ओर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभी देशवासियों प्रदेशवासियों को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी।
Comments (0)