Raman Singh: पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने केंद्रीय बजट पर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री को बल्कि वित्त मंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि, आरक्षण के लिए मुख्य मुद्दे चयनित हुए हैं और जिन मुद्दों पर महामहिम ने जानकारी मांगी है, वह आज तक 10 बिंदुओं पर जानकारी नहीं दिया है। जब तक जानकारी नहीं उपलब्ध होती गवर्नर उस पर हस्ताक्षर कैसे कर सकती है। पहले क्लियर होना चाहिए। क्वांटिफाइबल आज भी इस विषय पर मौन है कांग्रेस।
बीजेपी के चेहरे को लेकर कहा
प्रदेश में बीजेपी के चेहरे को लेकर रमन सिंह (Raman Singh) ने सीएम बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल को कांग्रेस की चिंता करना चाहिए। विधायक चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं, सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। भूपेश पार्टी की चिंता करें बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत है। आगे उन्होंने कहा कि, 15 साल के विकास के काम 8 साल के मोदी जी की उपलब्धियां इतनी सारी बातें हैं चुनाव में जाने के लिए बीजेपी के पास।
रमन सिंह (Raman Singh) ने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश के साढ़े 4 साल के भ्रष्टाचार और सरकार भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। जनता समझ गई हैं की किस प्रकार जनता के लूट के लिए ही सरकार है। घोटाले की सरकार है ,जनता के सामने स्पष्ट हो गया। लेटेस्ट रिपोर्ट आ रहा है उसमें आंकड़े भी आने लगे हैं, केंद्र के वरिष्ठ नेताओं को कितनी राशि दी गई प्रदेश सरकार ने कर्नाटक कितना भेजा गया। सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा सबूत क्या हो सकता है। एक-एक आंकड़े जनता के सामने आ रहे।
Bjp की बैठकों को लेकर कहा
Bjp की बैठकों को लेकर रमन सिंह ने कहा कि, यह लगातार हमारी सतत प्रक्रिया है। पूरे प्रदेश में बैठक चल रहा है और एक एक विधानसभा को फोकस कर रहे है। विधानसभा मुद्दे को लेकर व्यापक रूप से रूपरेखा तैयार की जा रही है। कांग्रेस को बीजेपी के चिंता करने की जरूरत नहीं है Bjp अपने कार्य योजना के साथ काम कर रही है और सफलता मिलेगा 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही। कांग्रेस की बेचैनी इसलिए बढ़ती जा रही बीजेपी सशक्त और मजबूत होती जा रही है। उन्हें खतरा साफ दिख रहा है।
पुलिस विभाग में ट्रांसफर पर कहा
पुलिस विभाग में ट्रांसफर पर उन्होंने कहा कि, ताश के पत्तों की तरह गिरने वाले लोग हैं, जो सबसे ज्यादा पैसा वसूल कर दिया है। उसे पोस्टिंग दे रहे। कांग्रेस की लीडरशिप डेवलपमेंट मीटिंग को लेकर कहा- कांग्रेस कुछ भी करें फर्क नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़े- Flour Price: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब सस्ते दाम में मिलेगा आटा, 6 फरवरी से शुरु होगी बिक्री
Comments (0)