जबलपुर, रेलवे प्लेटफार्म पर एक सूटकेस लिए खड़ी अच्छे परिवार की नज़र आने वाली सुंदर युवती को देखकर कोई भी यह शक नहीं करता कि वह कोई अपराधी होगी। अब इसी बात का फायदा उठाते हुए महिलायें भी तस्करी जैसे अपराधों में जुड़ गई। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक गांजा तस्कर युवती पकड़ी गई।
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर एक संदिग्ध युवती को पुलिस ने पकड़ा। 23 वर्षीय चंचल शर्मा, जो नागपुर की निवासी है और जबलपुर में किराए के मकान में रहती है, अपने पास एक सूटकेस लिए बैठी थी। जीआरपी पुलिस को उस पर शक हुआ और पूछताछ के बाद उसे थाने लाया गया।
Comments (0)