Narayan Chandel: खुज्जी विधायक छन्नी साहू मंगलसूत्र लेकर चलाना पटाने पहुंची. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खुज्जी क्षेत्र की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू, जो कांग्रेस पार्टी की मुखर विधायक, सक्रिय विधायक हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि इस राज्य में कांग्रेस के एक सक्रिय विधायक को भी चालान पटाने के लिए ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा है. जिन्हें अपना मंगलसूत्र निकाल कर देना पड़ता है. इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति और कुछ नहीं हो सकती है. यही कांग्रेस सरकार का असली चेहरा है.
चंदेल ने कहा कि ये छन्नी साहू के साथ घटी एक घटना नहीं है, जिस प्रकार की कई घटनाएं घटित हुई हैं, उनके पति को प्रताड़ित किया गया, झूठे मुकदमे में फंसाया गया और जिस समय विधानसभा का सत्र चल रहा था उस समय विधानसभा आने पर रोका गया. जो विधायक के विशेषाधिकार का खुला हनन है और वह स्कूटी से विधानसभा पहुंची. हमारे विधायक ने उनको बाहर से अंदर लाया. नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कितना असंतोष है लोगों में ये छन्नी साहू के मंगलसूत्र ने उजागर कर दिया है.
कर्नाटक चुनाव को लेकर सरकार पर निशाना Narayan Chandel
कर्नाटक चुनाव को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि आज मतदान है. दो-तीन दिन बाद जब परिणाम आएंगे
तब असली दृश्य सामने आएगा. कर्नाटक चुनाव के बारे में अभी से कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी. लेकिन अगर मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है तो हम मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार का कितना पैसा कर्नाटक चुनाव में गया है ?
कांग्रेस पार्टी के किस नेता के हाथ में गया है. शराब घोटाले की कितनी राशि कांग्रेस हाईकमान के लिए दिया है ? आज सरकार को ये बताना चाहिए.
कांग्रेस प्रभारी कि बैठक को लेकर चंदेल ने कहा कि ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है. वह फीडबैक लेंगे. मुझे लगता है कि
पूरा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है. शायद उसकी खबर लेने को आई हैं.
Read More: DU Hostel Rahul आखिर ड्यू हॉस्टल जाना क्यों भारी पड़ा राहुल गाँधी को, की नोटिस देना पड़ा
Comments (0)