दुर्ग पुलिस ने बस स्टैंड में यात्री बस से 21 किलो 7 सौ(DURG GOLD) ग्राम सोना जब्त किया है। 7 पैकेट्स में भरकर करोड़ों रुपये के सोना को कोरियर के माध्यम से दुर्ग बस स्टैंड से (DURG GOLD)मुंबई, सूरत, कोलकाता, जयपुर भेजा जा रहा था। हालांकि पुलिस ने 13 करोड़ रुपयों के सोना के दस्तावेज सही पाए जाने पर उसे व्यापारी को वापस कर दिया।
गांजे के शक में ली गई तलाशी
बता दें कि यात्री बस में 7 पैकेट पार्सल के लिए पहुंचाए गए। सभी पैकेट्स को देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे उसमें गांजा भरा हुआ है। इसका शक होने पर बस के कंडक्टर ने दुर्ग पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद बिना फौरन पुलिस बस स्टैंड पहुंची और एक पैकेट को खोला गया। पैकेट्स भूरे रंग के कवर में थे।पैकेट्स खोले गए तो पुलिस के भी होश उड़ गए। उसमें सोना के बिस्किट और ईंटें भरी थी।
बस मालिक और व्यापारियों को समझाइश
इधर एसपी ने बताया कि सराफा व्यवासियों द्वारा दिए गए, बिल और दस्तावेज जब सही पाए गए, इसके बाद सोने का सुपुर्दनामा बनाकर उन्हें सोना वापस कर दिया गया। दुर्ग एसपी ने यह भी बताया है कि इसमें एक्साइज विभाग भी अपनी कार्रवाई कर सकता है। उनका यह भी कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में कीमती सोने को बस से भेजने से कोई अप्रिय स्थिति भी बन सकती थी। इसलिए बस मालिक और सराफा व्यवसायियों को भी समझाया गया है।
READ MORE:UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने निकाली मेडिकल ऑफिसर समेत इन पदों भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
Comments (0)