अब प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार अपनी योग्यता साबित करनी होगी। पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा देनी होगी। इस बार प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे, बल्कि डीएलएड वाले पात्र होंगे।
इस संबंध में मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईसबी) ने प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-तीन)पात्रता परीक्षा-2024 पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही नियमावली भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एक से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।आवेदन पत्र में संशोधन 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे।
बता दें, कि ईएसबी की ओर से स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के लिए संयुक्त रूप से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है।वहीं इस बार प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2024 में ऐसा पहली बार होगा जब अभ्यर्थियों को पहले पात्रता और फिर चयन परीक्षा देनी होगी। इससे पहले दो परीक्षा का नियम उच्च माध्यमिक शिक्षक-2023 की भर्ती में ही लागू की गई है।
अब प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को दो बार अपनी योग्यता साबित करनी होगी। पात्रता परीक्षा के बाद चयन परीक्षा देनी होगी। इस बार प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे, बल्कि डीएलएड वाले पात्र होंगे।
Comments (0)