आज ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही मध्य प्रदेश के डेरी फूड प्रोडक्ट उत्पादन करने वाली जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री सहित 5 अलग अलग ठिकानों में छापेमारी की कार्यवाही की गई। मिल्क मैजिक के नाम से इस कंपनी के कई डेरी प्रोडक्ट जैसे कि पनीर, चीश, घी मार्केट में बेचे जाते है।
5 ठिकानों पर छापा
वित्तीय अनियमिताओं और फूड प्रोडक्ट में मिलावट को लेकर आज ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली जहां पहले सुबह सीहोर जिले में स्थित जैसी गायत्री फूड फैक्ट्री पर छापेमारी कार्रवाई शुरू हुई जिसके बाद राजधानी भोपाल के 10 नंबर इलाके में स्थित उनके बंगले सहित कल 5 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दबिश देकर जांच शुरू की। आपको बता दें कि, जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड लगभग 27 देश में मिल्क मैजिक के नाम से कई डेरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करता है फैक्ट्री के खिलाफ मिलावट खोरी को लेकर बीते समय शिकायत भी आई थी।फैक्ट्री में कितना होता है उत्पादन
4 लाख लीटर रोजाना दूध की प्रोसेसिंग
25 मीट्रिक टन पनीर की प्रोसेसिंग रोजाना
30 MT बटर की प्रोसेसिंग रोजाना
20 MT Cheese वैरिएंट्स की प्रोसेसिंग हर रोज़
3000 MT डेरी प्रोडक्ट्स का Export हर महीने 27 देशों में डेरी प्रोडक्ट्स का निर्यात
Comments (0)