मध्यप्रदेश के सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार अक्टूबर माह के आखरी सप्ताह में सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदेगी। मोहन सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक मे केंद्र सरकार से सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने की दरख्वास्त की थी। बैठक के थोड़ी देर बाद ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन को एमएसपी में खरीदने की घोषणा की थी।
सोयाबीन को एमएसपी में खरीदने की तारीख को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल में पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन की खरीद करने का निर्णय लिया है। किसान पोर्टल पर इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा ने इस संबंध में एक बैठक ली और खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मध्यप्रदेश सरकार अक्टूबर माह के आखरी सप्ताह से साल के अंत तक किसानों से सोयाबीन एमएसपी पर खरीदने वाली है। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर इसकी घोषणा की है।
Comments (0)