झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में स्वयंभू माता में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने आलिराजपुर जिले के काजल माता मंदिर में और फिर झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा क्षेत्र के स्वयंभू माता में जाकर नवरात्री के चलते माता के चरणों में नमन किया और लोगों से भाजपा को फिर से जिताने का आव्हान किया।
कांग्रेस पर भरोसा मत करना
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहां की कांग्रेस पर भरोसा मत करना वो झूठ फैलाकर सरकार बनाना चाहती है। सीएम ने लाडली बहनों से कहां की कांग्रेस आई तो लाडली बहना योजना बंद कर देगी। मैंने योजना प्रारंभ की है और में ही आपको 3 हजार रुपए महिना दूंगा। सीएम शिवराज ने आगे कहां की योजना बंद नहीं हुई है और बीजेपी की सरकार इसे बंद नहीं होने देगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि, स्वयंभू माता में माता का लोक बनाया जायेगा।
भानु भूरिया ने किया सीएम का स्वागत
सीएम शिवराज सिंह के नवरात्री में अचानक चुनाव में आने से दोनों जिलो का राजनैतिक माहोल भी गर्मा गया। सीएम शिवराज सिंह का आज यहां पहूंचने पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गुमानसिंह डामोर, थांदला से उम्मीदवार कलसिंग भाभर, सुश्री निर्मला भूरिया, भानु भूरिया और जिला भाजपा अध्यक्ष प्रविण सुराना ने स्वागत किया।
Comments (0)