मध्य प्रदेश के बड़े इलाके में गुरुवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है। नर्मदापुरम जिले की बात करें तो यहां पिपरिया, सोहागपुर समेत समूचे जिले में रातभर से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। हालात ये हैं कि जिलेभर के कई नदी-नाले उफान पर आ चुक हैं। कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। वहीं, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सीजन में पहली बार शुक्रवार सुबह 8 बजे तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं। बता दें कि बैतूल और सारणी समेत तवा बांध के कैचमेंट इलाकों में रातभर से जारी तेज बारिश से बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते शुक्रवार सुबह 5 गेट खोले गए हैं।
बांध के गवर्निंग लेवल को देखते हुए प्रबंधन ने शुक्रवार सुबह 8 बजे तवा बांध के 13 में से 5 गेट खोलने खोल दिए। बांध के 5 गेट पांच फीट ऊंचाई तक खोले गए हैं। इससे 40,415 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। कुछ घंटे बाद गेट की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बांध से जेल विद्युत उत्पादन के लिए एचईजी पॉवर हाउस को भी 3660 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सीजन में पहली बार शुक्रवार सुबह 8 बजे तवा डैम के 5 गेट खोले गए।
Comments (0)