एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर फिल्मी किरदारों के नाम से तंज कसा है। सीएम ने कहा कि, दोनों नेता 1971 में आई फिल्म 'मेरे अपने' के हर समय झगड़ने वाले 'श्याम' और 'छेनू' की तरह हैं, न कि शोले के 'जय' और 'वीरू' जैसे दोस्तों की तरह। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच सब कुछ 'ठीक' है, ये संदेश देने के लिए कांग्रेस ने इनकी तुलना फिल्म शोले के 'जय और वीरू' से की गई थी।
सीएम शिवराज ने दावा किया कि, भाजपा से मुकाबले के लिए बनाया गया कांग्रेस और 25 अन्य दलों का विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' आकार लेने से पहले ही बिखर गया है।
Comments (0)