CG NEWS : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। वहीं, राजनेताओं का एक दूसरे के बीच वार-पलटवार जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह के सीटों के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ताओं का ढाढस बंधाए रखने के लिए कह रहे बात।
भूपेश बघेल ने कही यह बात
राजस्थान में सभा और रोड शो के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब वे 52 सीट के ऊपर नहीं गए। अब कहां से 55 सीट आ जाएगा? वे ये सब अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। जब परिणाम आएंगे तब सबको पता चल जाएगा कि वे 15 सीट से आगे बढ़ रहे हैं या नहीं।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "उनके (अमित शाह) बेटे में कौन सी योग्यता है, जिसे उन्होंने BCCI का अध्यक्ष बना कर रखा है। आप (अमित शाह) अपने बेटे के बारे में बताइए कि, उसमें कौन सी योग्याता है।" उन्होंने डीए बढ़ाए जाने पर डॉ रमन सिंह के पत्र लिखे जाने पर कहा कि, "वे आज डीए बढ़ाने के लिए पत्र लिख रहे हैं। रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिखते, ट्रेनें रद्द हो रही है, समय पर नहीं चल रही है। रेलवे में नौकरी के लिए भी उन्हें पत्र लिखना चाहिए, वे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैंं।"Read More: CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दो दिवसीय चुनाव प्रचार करने राजस्थान हुए रवाना ....
Comments (0)