Bhopal: राजधानी के नेहरू नगर में स्थित पुलिस लाइन (Bhopal News) में शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा नव-नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नव-नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत 'मध्य प्रदेश गान' के साथ हुई। सीएम शिवराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फूल बरसा कर किया स्वागत
मंच पर जब सीएम शिवराज (Bhopal News) अपना संबोधन देने आए तो उन्होंने माइक को नीचे रख दिया। इसके उपरांत वे मंच से नीचे उतरे और कार्यक्रम स्थल पर एकत्र नव-नियुक्त आरक्षकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इससे नव-नियुक्त आरक्षकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
डॉ नरोत्तम मिश्रा भी रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगरीय विकास एवं आवास और भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल है। इसके अलावा भोपाल महापौर मालती राय के अलावा पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना समेत पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं।
आरक्षक बेहद उत्साही नजर आए
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रदेश के नव-नियुक्त आरक्षकों को बधाई देेते हुए बेहतर काम करने की सीख दी। इसके उपरांत सीएम शिवराज ने मंच से प्रतीकात्मक तौर पर कुछ आरक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम के दौरान कुछ आरक्षकों ने मंच से अपने अनुभव भी साझा किए। नवनियुक्त आरक्षकों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। कार्यक्रम शुरू होने के साथ यहां देशभक्ति के तरानों की गूंज सुनाई दी।
Read More- Cold in MP: एमपी में बारिश ने बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
Comments (0)